कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बस संचालक आज से दो दिनों की राज्यव्यापी हड़ताल पर अड़े हुए है. वहीं राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की समस्या आने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
मित्र ने हड़ताली बस संचालकों पर माकपा के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ‘इस तरह के गुंडों से निपटना’ जानती है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर उन्होंने कानून व्यवस्था को अपने हाथों में लिया तो सरकार जानती है कि इस तरह के गुंडों से कैसे निपटा जाता है.