रेलवे जल्दी ही बड़े पैमाने पर भर्ती करेगा : अधीर
जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल: रेल राज्य मंत्री अधीर चौधरी ने आज कहा कि रेलवे जल्दी ही रिक्तियों को भरने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों की नियुक्तियां करेगा. चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ रेलवे में रिक्तियों को भरने के लिए हम जल्दी ही 1.60 लाख लोगों की भर्ती करेंगे. ‘‘ संवाददाताओं द्वारा यह पूछने […]
जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल: रेल राज्य मंत्री अधीर चौधरी ने आज कहा कि रेलवे जल्दी ही रिक्तियों को भरने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों की नियुक्तियां करेगा.
चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ रेलवे में रिक्तियों को भरने के लिए हम जल्दी ही 1.60 लाख लोगों की भर्ती करेंगे. ‘‘ संवाददाताओं द्वारा यह पूछने पर कि तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित कई परियोजनाएं अब तक शुरु नहीं हो पायी हैं, चौधरी ने कहा कि ममता द्वारा घोषित अधिकतर परियोजनाएं सार्वजनिक-निजी सहयोग (पीपीपी) मॉडल में थीं. लेकिन हमें ऐसे मॉडल की परियोजनाएं के लिए कोई कंपनी नहीं मिल रही है.
उन्होंने कहा कि अगर हमें इन परियोजनाओं के लिए लोग या कंपनियां मिल जाएं तो हम इन परियोजनाओं को शुरु कर देंगे. चौधरी ने कहा कि रेलवे ने जलपाईगुड़ी जिले में दोआर जंगल से गुजरने वाली ट्रेनों की गति कम कर दी है. इस क्षेत्र में ट्रेनों की चपेट में आने से कई हाथियों की मौत हो चुकी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










