इस मामले में बियर बार के दो कर्मचारियों को भी पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी उत्तम दास चिनार पार्क स्थित उल्लास नामक बार का मैनेजर है. दूसरा आरोपी प्रशांत मंडल उस बार में डीजे है और उसपर लड़कियों का सप्लायर होने का आरोप है.
गिरफ्तार की गयीं अधिकतर लड़कियां बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा बांग्लादेश की हैं. इससे पहले भी महानगर के बियर बार समेत कई स्थानों पर देह व्यवसाय मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.