कोलकाता : फुलबागान थाना स्थित बीसी राय अस्पताल में शिशु मृत्यु की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को पुन: छह शिशुओं की मौत होने की खबर सामने आयी है.
हालांकि इस बार भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को छह नवजात शिशुओं की मौत हुई. उल्लेखनीय है कि गत छह दिनों में कुल 42 शिशुओं की मौत हुई है. इस विषय में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए हमने स्वास्थ्य भवन के अधिकारी व स्वास्थ्य राज्य मंत्री से भी बात की.
टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ त्रिदीप बनर्जी ने बताया कि किसी अस्पताल में एक दिन में तीन से चार शिशुओं की मौत होना आम बात है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि बीसी राय अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मंगलवार तक विभिन्न मेडिकल कॉलेजों प्रोफेसर चिकित्सक की पद पर कार्य करने वाले चार चिकित्सकों को यहां नियुक्त किया जायेगा, ताकि और भी बेहतर तरीके से बच्चों का इलाज किया जा सके.
उधर, स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि अब तक उक्त अस्पताल में जितने भी शिशुओं की मौत हुई है इनमें से किसी की भी मौत अस्पताल की लापरवाही के वजह से नहीं हुई. मरने वाले अधिकांश शिशु किसी न किसी जटिल बीमारी से ग्रसित थे, जिसकी वजह से मौतें हुई.उन्होंने यह भी बताया कि शिशुओं की बेहत इलाज के लिए निकू व पिकू यूनिट की व्यवस्था पहले से ही है.