हावड़ा: शहर के एक नर्सिग होम में जन्मे नवजात को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने के कुछ देर बाद शिशु जिंदा निकला. घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिग होम के समक्ष प्रदर्शन किया. यह घटना उत्तर हावड़ा के डबसन रोड स्थित बंसल नर्सिग होम की है.
मिली जानकारी के अनुसार, बेंतरा थाना अंतर्गत मुसलमान पाड़ा निवासी व पेशे से शिक्षक रिंकू भगत को प्रसव पीड़ा के बाद गुरुवार को बंसल नर्सिग होम में भरती कराया गया. शुक्रवार सुबह 11.30 बजे उन्होंने एक शिशु को जन्म दिया. प्रसव के बाद मरीज की जांच करने पहुंची महिला चिकित्सक नीतू सिंह ने शिशु की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. नर्सिग होम की ओर से मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया.
पति रघुनाथ भगत बच्चे का शव लेने नर्सिग होम पहुंचे. जैसे ही नवजात को गोद में लेने की कोशिश की, इस दौरान वह चीख उठा. उसके शरीर में मूवमेंट शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण उनके परिवार में शोक का माहौल था. इस बाबत नर्सिंग होम के मालिक बबलू बंसल से पूछने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की अब तक शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है, लेकिन नर्सिग होम प्रबंधक से पूछताछ की जा रही है.