हावड़ा : हावड़ा नगर निगम पर तीन दशकों से ज्यादा समय तक शासन करने वाली माकपा को आम लोगों के हितों से कोई सरोकार नहीं है. मेयर केवल आम शहरवासियों से टैक्स वसूल रहीं हैं, जबकि इसके बदले में हावड़ा के लोगों को मौलिक सुविधाएं तक नहीं मिल रही है.
लोग सफाई और प्रदूषित पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं. उक्त आरोप प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस के सचिव विभाष हाजरा ने लगाया. गुरुवार को वह शहर के दासनगर इलाके में मच्छर नाशक दवा छिड़काव अभियान की अगुवायी कर रहे थे.
खुद श्री हाजरा ने फोग मशीन से दवाओं का छिड़काव किया. निगम के सबसे ज्यादा बदहाल 9,22,49 और 50 नंबर वार्ड में यह अभियान चला.