आसनसोल : कक्षा पांच की छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में कुल्टी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसनसोल महकमा कोर्ट आरोप पत्र (चाजर्शीट) तीन आरोपी के विरुद्ध सुपूर्द कर दिया.
आरोपियों में रमेश वाद्यकर,अमित केवड़ा तथा गुड्डू कुमार साहनी शामिल हैं. इनके विरुद्ध भादवि की धारा 376 डी तथा 120 बी के तहत आरोप पत्र पुलिस ने दिया है. इस मामले में अनुसंधानकर्ता द्वारा गिरफ्तार दो आरोपी के खिलाफ कस्ट्डी ट्रायल की अर्जी कोर्ट को दी गयी है.
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों में अमित केवड़ा की गिरफ्तारी के बाद 15 दिन में उसकी जमानत कोर्ट द्वारा मंजुर कर दी गयी थी. मामले में पांच सिंतबर को आरोपियों के पेश होने तथा मामले में केस को कॉपी देने का तिथि निर्धारित की गयी है.
ज्ञात हो कि छह अगस्त 2013 को कुल्टी बालिका स्कूल में कक्षा पांच की 11 वर्षीया छात्रा को पुनुरी ग्राम के पास जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था.
इस संबंध में पीड़िता की मां ने कुल्टी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें कहा गया है कि छात्रा संध्या चार बजे जब घर लौट रही थी, तो थाना मोड़ के पास आरोपी रमेश वैद्यकर उसे पुनुरी ग्राम की ओर ले गया. खुले मैदान में आरोपी अमित केवड़ा व गुड्डू कुमार साहनी के साथ उसने उसके साथ बलात्कार किया.
पीड़िता बेहोश हालत में मिली. परिजनों ने कुल्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हे कोर्ट में पेश किया था. इस मामले में छात्र की मेडिकल जांच करायी गयी तथा मामले में धारा 164 के तहत युवती के बयान कोर्ट में दर्ज हुआ.
मामले में केवल 28 दिन में कुल्टी थाना पुलिस ने मामले की आरोप पत्र त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट को सुपूर्द कर दिया. गुरुवार को आरोपियों के मामले में सर्टिफाइट कॉपी कोर्ट द्वारा मुहैया करा दिया गया. मामले में बीते 9 सितंबर को पुन: जीआर संख्या 192/2013 के तहत एसीजेएम की पर्सनल फाइल में कमिटमेंट की 9 सितंबर को तिथि निर्धारित की गयी है.
लोहा चोरी में गिरफ्तार
आसनसोल : लोहा स्क्रैप चोरी मामले में रानीगंज थाना पुलिस ने आरोपी पिंटू दास, देवा बाउरी,बिनोद भूईयां को गिरफ्तार कर उन्हे गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने दो टन स्क्रैप कोलियरी के समीप से जब्त किया. इस संबंध में रानीगंज थाना के एसआई शिवशंकर बाउरी ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है.
पानी में डूबने से मौत
आसनसोल. जामुड़िया थाना अंतर्गत जोवाग्राम निवासी टुलू माझी (40) की मौत गुरुवार की सुबह धान खेत में डूबने से मौत हो गयी. वह मिरगी रोग से ग्रस्त था. जानकारी के अनुसार चांदा बालू बंकर के पास धान खेत के पास उसे मिरगी का दौरा पड़ा. जिससे वह मूच्र्छित होकर गिर पड़ा. खेत में पानी भरा होने के कारण वह उसमें डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.