22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल में बंद के कारण जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित

बंद के दौरान कई इलाकों में झड़प माकपा, भाजपा व तृणमूल समर्थक उतरे सड़क पर आसनसोल व बहरमपुर में माकपा नेताओं पर हमले हावड़ा व कॉलेज स्ट्रीट में तोड़े गये बस के शीशे अजय विद्यार्थी कोलकाता. पश्चिम बंगाल में हाल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा कथित हिंसा के खिलाफ भाजपा, […]

बंद के दौरान कई इलाकों में झड़प


माकपा, भाजपा व तृणमूल समर्थक उतरे सड़क पर


आसनसोल व बहरमपुर में माकपा नेताओं पर हमले


हावड़ा व कॉलेज स्ट्रीट में तोड़े गये बस के शीशे


अजय विद्यार्थी


कोलकाता. पश्चिम बंगाल में हाल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा कथित हिंसा के खिलाफ भाजपा, वाम दलों और व्यापार संघों की ओर से आहूत राज्यव्यापी आम हड़ताल के कारण राज्य में आज जनजीवन आंशिक रुप से प्रभावित हुआ.वाम दलों और व्यापार संघों ने 12 घंटे की हड़ताल आहूत की थी. इनके साथ भाजपा ने 10 घंटे का बंद आहूत किया था. हड़ताल के दौरान माकपा व तृणमूल दोनों पक्षों की ओर से कई इलाकों में जुलूस निकाला गया. आसनसोल व पानीहाटी में माकपा के जुलूस पर तृणमूल समर्थकों ने हमला किया. वहीं, हावड़ा व कॉलेज स्ट्रीट में सरकारी बसों में तोड़फोड़ की गयी.


पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे की सेवाएं सामान्यरूपसे संचालित हुईं, लेकिन पूर्वी रेलवे के अधिकारियों ने यहां बताया कि कुछ स्टेशनों पर घेराबंदी के कारण सुबह कुछ देर के लिए सियालदाह दक्षिण खंड में उपनगरीय सेवाएं बाधित हुईं. मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो सेवाओं का संचालन सामान्यरूपसे हुआ. कुछ इलाकों में दुकानें, बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. सरकारी बसों के साथ साथ कुछ निजी बसें और टैक्सियां भी सड़कों पर दिखीं हालांकि उनकी संख्या अन्य कामकाजी दिनों की अपेक्षा कम थीं. हवाई अड्डा अधिकारियों ने यहां बताया कि एयर इंडिया और अन्य विमानन कंपनियों के विमानों ने एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सामान्य रूप से उड़ानें भरीं लेकिन यात्रियों को टैक्सियों की अपर्याप्त संख्या के कारण हवाईअड्डे तक पहुंचने में असुविधा हुई. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हालांकि बसें चल रहीं हैं लेकिन यात्रियों की संख्या कम थी. पुलिस ने बताया कि उत्तरी कोलकाता की कॉलेज स्टरीट पर एक सरकारी बस और हावडा जिले के गोलाबाडी में एक अन्य बस में तोड फोड़ की गयी.


जिले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्धमान, जलपाईगुड़ी और उत्तर 24 परगना में बंद कराने की कोशिश कराने के आरोप में कम से कम 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जलपाईगुड़ी से मिली रिपोर्ट के अनुसार उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम बस अड्डे पर धरना देने के कारण माकपा के जिला सचिव सलिल आचार्य समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बर्धमान से मिली रिपोर्ट में बताया गया है कि जिले के आसनसोल में माकपा और सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के बीच झड़प हुई जहां औद्योगिक क्षेत्र के दो इलाकों से माकपा के 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. माकपा राज्य सचिव डॉ. सूर्यकांत मिश्र ने दावा किया कि हड़ताल पूरी तरह से सफल रही है. सरकार, पुलिस और तृणमूल समर्थकों के अत्याचार के बावजूद हड़ताल पूरी तरह से सफल रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel