कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र में स्थित शंभुनाथ पंडित अस्पताल का बर्न वार्ड ढाई वर्षो से बंद है. ग्रुप डी कर्मियों की कमी के कारण अस्पताल का यह हाल है. जले हुए मरीजों को सजर्री वार्ड में रख कर इलाज किया जाता है. इससे मरीजों के संक्रमित होने का जोखिम बना रहता है.
Advertisement
ढाई वर्षो से अस्पताल का बर्न वार्ड बंद
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र में स्थित शंभुनाथ पंडित अस्पताल का बर्न वार्ड ढाई वर्षो से बंद है. ग्रुप डी कर्मियों की कमी के कारण अस्पताल का यह हाल है. जले हुए मरीजों को सजर्री वार्ड में रख कर इलाज किया जाता है. इससे मरीजों के संक्रमित होने का जोखिम बना रहता है. […]
2003 में खुला बर्न वार्ड
वर्ष 2001-02 में ममता बनर्जी ने अपने सांसद फंड से अस्पताल में बर्न यूनिट खोलने के लिए 10 लाख रुपये का अनुदान दिया था. अस्पताल अधीक्षक डॉ सुकुमार मन्ना के नेतृत्व में 2003 में छह बेडों (तीन पुरुष,तीन महिला) के साथ बर्न यूनिट को चालू किया गया. कुछ दिन चलने के बाद 2009-10 में बर्न वार्ड को बंद कर दिया गया.
प्लास्टिक सजर्न नहीं
2003 में उक्त वार्ड को चालू कर दिया गया, लेकिन इस विभाग के लिए यहां एक प्लास्टिक सजर्न उपलब्ध नहीं थे. जनरल सजर्री विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का इलाज करते थे. इस बीच 2004 में एक निजी अस्पताल से अवकाश प्राप्त प्लास्टिक सजर्न को वार्ड का चार्ज सौंपा गया. इसके बाद धीरे-धीरे अस्पताल का उक्त वार्ड ठप पड़ता गया और एक दिन इसे बंद करने का घोषणा कर दी गयी. अस्पताल प्रबंधन की मानें, तो ग्रुप डी कर्मचारियों व नर्सो के रिटायर हो जाने के कारण इस वार्ड को बंद करना पड़ा. विभाग को पुन: चालू करने की तैयारी अस्पताल प्रबंधन की ओर से शुरू कर दी गयी है.
अस्पताल के यूनिट ऑफ स्टेट गवर्नमेंट इंप्लाइज फेडरेशन (शंभुनाथ पंडित यूनिट) के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां बर्न यूनिट चालू करने की योजना थी, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही से बर्न वार्ड को चालू किया गया, जो अब बंद पड़ा है. उन्होंने प्रबंधन पर श्रीमती बनर्जी द्वारा दिये गये फंड की हेर-फेर करने का भी आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement