कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के पुनर्गठन पर अध्ययन के लिए परामर्शक फर्म के चुनाव की प्रक्रिया में लगी सरकार इस सप्ताह नौ चुनिंदा कंपनियों में से किसी एक का चयन कर सकती है.
एक अधिकारी के मुताबिक आनेवाले सप्ताह में हम एक कंपनी का चयन करेंगे, जो कोल इंडिया के पुनर्गठन के लिए परामर्श देगी. कोयला मंत्रलय ने कोल इंडिया के पुनर्गठन के लिए नौ चुनिंदा कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किये थे, जिनमें आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज, केपीएमजी, अनस्र्ट एंड यंग, मैकिंजी, डेलॉयट और क्रिसिल शामिल हैं.