इस निमित्त आज सुबह श्री नवल उषा सुल्तानिया ने मुख्य यजमानत्व में शुरू हुआ पूजन-अर्चना का कार्य शाम के बाद तक चलता रहा. पूजन संपन्न होने के पश्चात सुल्तानिया ने बताया कि जीर्णोद्धार के बाद पूरे मंदिर को संगमरमर का बना दिया गया है और बाबा श्याम के लिए रजत सिंहासन बनाया गया है.
इस रजत दरबार का औपचारिक उदघाटन समारोह श्रद्धेय ओंकारमल शर्मा की विशेष उपस्थिति व मंदिर के महंत संत कुमार शर्मा के पावन सानिध्य में रविवार 29 मार्च को शाम 4.15 बजे से मंदिर परिसर (187/1, महर्षि देवेंद्र रोड, कोलकाता, कोलकाता-6) में विराट भजन संघ्या के माध्यम से अनुष्ठित होगा. इसमें विख्यात भजन गायक खाटूवाले पप्पू शर्मा और कोलकाता के रवि बेरीवाल, ज्योति खन्ना सहित अन्य गायक भजनों की अमृतवर्षा करेंगे. इस अवसर पर बाबा याम के तेजस्वी शीश की झांकी, अखण्ड ज्योति व छप्पन भोग का आयोजन भी किया गया है.