कोलकाता : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बर्दवान ब्लास्ट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपी अब्दुल वहाब मोमिन को एनआइए की टीम ने शनिवार को सियालदह से गिरफ्तार किया है. वह पिछले वर्ष हुए ब्लास्ट के बाद से ही फरार था. वह बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य शेख रहमतुल्लाह उर्फ साजिद का करीबी बताया गया है.
वहाब मुर्शिदाबाद का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एनआइए ने काफी पहले से जाल बिछाया था. मौका मिलते ही शनिवार को उसे दबोच लिया गया. गौरतलब है कि बर्दवान के खागड़ागढ़ में पिछले वर्ष दो अक्तूबर को हुए ब्लास्ट मामले में एनआइए ने अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

