संवाददाता, कोलकाता
शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश करने पर मोटी आमदनी होने का लालच देकर साइबर जालसाजों ने बेहला के एक शख्स से 35 लाख रुपये ठग लिये. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि सानिया कपूर नामक एक महिला ने सोशल मीडिया पर शिकायतकर्ता से संपर्क किया था. उसे कहा गया कि अगर वह शेयरों में निवेश करती है, तो उसे भारी मुनाफा होगा. इसके बाद उसे एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. पीड़िता ने एप डाउनलोड किया और शेयरों में निवेश करना शुरू कर दिया. शुरुआत में उसे कुछ पैसे वापस मिले. उसके बाद, उसने उत्साह में कई किस्तों में 35 लाख रुपये का निवेश किया. जब वह पैसे निकालने गयी, तो उसने पाया कि एप ब्लॉक हो गया है. साइबर जालसाजों ने उसके द्वारा निवेश किये गये पूरे 35 लाख रुपये ठग लिये. उसने इस संबंध में बेहला थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर उन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

