9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के व्यवसायी से ठग लिये 35.17 लाख

आरोप है कि उक्त ओजोन कॉइन की कीमत 35.17 लाख रुपये है.

पीड़ित ने बेलियाघाटा थाने में दर्ज करायी शिकायत

कोलकाता. क्रिप्टो वॉलेट में मौजूद 35.17 लाख रुपये का ओजोन कॉइन हड़पने का आरोप तीन लोगों पर लगा है. घटना को लेकर बिहार के कटिहार के रहनेवाले कुमार बलवंत ने बेलियाघाटा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि जालसाजों ने उसके पास से 10,500 ओजोन कॉइन ठग लिये हैं. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अभियुक्त सुनील सिंह, पिंटू कुमार एवं परितोष उर्फ प्रियतोष ने आपराधिक साजिश रचकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया.

क्या है मामला :पुलिस सूत्रों के अनुसार कुमार बलवंत ने अपनी शिकायत में बताया कि अभियुक्तों ने उसे बेलियाघाटा मेन रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कार्यालय कक्ष में बैठक के लिए बुलाया था. वह पेट्रोल पंप अभियुक्त सुनील सिंह का बताया गया है. बैठक के दौरान अभियुक्तों ने उसे 10,500 क्रिप्टो करेंसी (ओजोन कॉइन) उसके डिजिटल वॉलेट से अभियुक्त द्वारा बताये गये एक अन्य डिजिटल वॉलेट में ट्रांसफर करने के लिए प्रेरित किया. आरोप है कि उक्त ओजोन कॉइन की कीमत 35.17 लाख रुपये है. बाजार में एक ओजोन कॉइन की कीमत 335 रुपये प्रति कॉइन बतायी गयी है.

अभियुक्तों ने आश्वासन दिया कि वे उक्त डिजिटल कॉइन खरीदकर उसकी समतुल्य राशि शिकायतकर्ता के खाते में जमा कर देंगे. लेकिन डिजिटल करेंसी प्राप्त करने के बाद अभियुक्तों ने भुगतान में टालमटोल की और मौके से चले गये. चूंकि दूसरा अभियुक्त पिंटू कुमार पहले से शिकायतकर्ता का परिचित था, इसलिए उन्होंने उन पर भरोसा किया और भुगतान की प्रतीक्षा करते रहे. शिकायतकर्ता का आरोप है कि अब तक न तो उन्हें कोई भुगतान किया गया है और न ही उनके डिजिटल कॉइन लौटाये गये हैं. इस प्रकार अभियुक्तों ने उनसे 35.17 लाख रुपये की ठगी की. इसके अलावा अभियुक्तों द्वारा शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel