कोलकाता: बस का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट द्वारा 19 और 20 अगस्त को 48 घंटे का बस हड़ताल की घोषणा के बाद मिनी बस ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने भी 19 व 20 अगस्त को ही मिनी बस हड़ताल की घोषणा कर दी है. इससे राज्य सरकार पर किराया वृद्धि को लेकर दबाव बढ़ जायेगा. मिनी बस मालिकों ने मिनी बस का न्यूनतम 10 रुपये किराया करने की मांग की है तथा प्रत्येक स्टेज में 60 फीसदी वृद्धि की मांग की है.
मिनी बस ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव अवधेश दां ने बताया कि डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन मिनी बस किराये में वृद्धि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मिनी बसों के साथ अन्याय हुआ है. पिछली बार तीन किलोमीटर, 15 किलोमीटर, 16 तथा 20 किलोमीटर के स्टेज में किराया वृद्धि नहीं की गयी थी. उन्होंने कहा कि डीजल की कीमत में अस्वाभाविक ढंग से बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि पुलिस का अत्याचार दिनोंदिन बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बार-बार डीजल की कीमत बढ़ने पर उन लोगों को किराया वृद्धि की मांग करनी होती है. ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि तीन रुपये से अधिक डीजल की कीमत वृद्धि पर स्वाभाविक रूप से किराया वृद्धि हो जाये. उन्होंने कहा कि बस चलाना घाटा का बिजनेस हो गया है. 35 फीसदी बस नुकसान के कारण चलना बंद हो गया है.