कोलकाता. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आइएनटीटीयूसी की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली गयी. रैली शनिवार को अपराह्न करीब एक बजे शहीद मीनार के निकट से निकाली गयी. रैली का नेतृत्व आइएनटीटीयूसी के आला नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने किया. मौके पर श्रमिक नेता संतोष मजूमदार, प्रदीप बंद्योपाध्याय समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. रैली की वजह से कुछ देर के लिए धर्मतल्ला के निकट यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. रैली वेल्िंगटन मोड़ के निकट खत्म हुई, जहां आइएनटीटीयूसी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. माध्यमिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए रैली व पथ सभा के दौरान माइक का इस्तेमाल नहीं किया गया. शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीति श्रमिक, किसान व जनविरोधी है. सटीक नीति नहीं होने की वजह से श्रमिकों की स्थिति दयनीय होती जा रही है. राज्य में श्रमिकों की दशा में सुधार के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार कोशिश कर रही हैं लेकिन केंद्र सरकार का रवैया राज्य के प्रति सौतेला है. भूमि अधिग्रहण के जरिये किसानों पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध आइएनटीटीयूसी का आंदोलन जारी रहेगा.
लेटेस्ट वीडियो
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रैली (फोटो स्कैनर में है)
कोलकाता. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आइएनटीटीयूसी की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली गयी. रैली शनिवार को अपराह्न करीब एक बजे शहीद मीनार के निकट से निकाली गयी. रैली का नेतृत्व आइएनटीटीयूसी के आला नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने किया. मौके पर श्रमिक नेता संतोष मजूमदार, प्रदीप बंद्योपाध्याय समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
