कोलकाता/नयी दिल्ली : सार्वजनिक–निजी क्षेत्र भागीदारी (पीपीपी मॉडल) के तहत आरंभ होने जा रहे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) में इस शिक्षा सत्र से पठन–पाठन आरंभ हो गया है.
ये आइआइआइटी आंध्र प्रदेश के चित्तूर, राजस्थान के कोटा, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली, असम के गुवाहाटी और गुजरात के बडोदरा में खुले हैं. ये आइआइआइटी संस्थान, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय द्वारा चालू पंचवर्षीय योजना के दौरान देश के 20 नये आइआइआइटी खोले जाने की योजना का ही हिस्सा है. आगामी वर्ष और पांच आइआइआइटी आरंभ होने की संभावना है.
इन संस्थानों का खुलना शिक्षा क्षेत्र और उद्योग जगत में भागीदारी की ओर बढ़ा एक और बड़ा कदम है, क्योंकि इनका पाठय़क्रम उद्योग अनुकूल है. इससे छात्रों के भावी रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी. सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) उद्योग में वांछित क्षेत्र–विशेष पर अनुसंधान को बल व विस्तार मिलेगा और अध्यापन व उद्योग के बीच संवाद और बढ़ेगा. भारतीय उद्योगों के महासंघ सीआइआइ ने इससे पहले सर्वेक्षण कराने के बाद कहा था कि बीटेक परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले छात्रों में सिर्फ 25 फीसदी रोजगार प्रदान किये जाने के योग्य हैं.
आगामी वर्ष 2014-15 में खुलनेवाले पांच नये आइआइआइटी केरल, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा और कर्नाटक में स्थापित किये जा रहे हैं.