कलाइयों में झूमता ब्रेसलेट
– प्रियदर्शिनी झा – कोलकाता : अगस्त महीना यंगस्टर्स के लिए खास होता है. सावन में रंग में रंगे त्योहार होते हैं. सावन की खुमारी खासकर युवाओं पर ज्यादा ही दिखती है. वे अपने लुक पर भी खासा ध्यान देते हैं. चाहे वह ब्रेसलेट ही क्यों न हो. एथनिक स्टाइल के साथ पहनी जानेवालीं चूड़ियां […]
– प्रियदर्शिनी झा –
कोलकाता : अगस्त महीना यंगस्टर्स के लिए खास होता है. सावन में रंग में रंगे त्योहार होते हैं. सावन की खुमारी खासकर युवाओं पर ज्यादा ही दिखती है. वे अपने लुक पर भी खासा ध्यान देते हैं. चाहे वह ब्रेसलेट ही क्यों न हो.
एथनिक स्टाइल के साथ पहनी जानेवालीं चूड़ियां अब बीते जमाने की स्टाइल हो गयी है. अब इसका कंटम्पररी ट्रेंड यानी ब्रेसलेट फैशन में है. यहां बात अब सीजन एशेसरीज की है.
फैशन के मामले में ज्यादा ट्रेंडी हों, तो चौड़े साइज के लिए ब्रेसलेट खरीद सकते हैं. इसमें नेकपीस या रिंग ही नहीं, बल्कि बड़े साइज के ब्रेसलेट भी काफी डिमांड में हैं. कई डिजाइनर इसे फैशन का अहम हिस्सा मानते हैं. मार्केट में ब्रेसलेट व कफ्स की वैराइटी भी कम नहीं है.
इनमें राउंड व ओवल बैंगल्स, बंद करनेवाले ब्रेसलेट, लेयरड ब्रेसलेट, कफ्स व लेयरड स्टाइल के वॉच, प्लास्टिक और फैब्रिक ब्रैंड व कफ्स जैसे तमाम ऑप्शंस हैं.
मानसून कलर और प्रिंटस : अपने ड्रेस के साथ चिक एसेसरीज के साथ जा सकते हैं. इससे यूनिक पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट बन सकते हैं. ये कई रंगों के होते हैं. अलग ड्रेस के साथ प्रिंटेड डिजाइन के एसेसरीज भी पहने जा सकते हैं.
कलर कंबिनेशन : इसकी खासियत यह है कि इसे पहनने से ड्रेस का इफेक्ट फीका नहीं पड़ता है. यानी यह ड्रेस की अपील को कांप्लिमेंट करता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










