19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुमायूं कबीर ने ममता पर बोला हमला

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने मुकुल राय के करीबी माने जाने वाले बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्त को संसदीय सचिव पद से हटा दिया है. दत्त फिलहाल दिल्ली में हैं. सूचना के अनुसार, बुधवार को मुकुल राय के साथ उनकी बैठक भी हुई है. दूसरी ओर, मुकुल के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री हुमायूं कबीर […]

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने मुकुल राय के करीबी माने जाने वाले बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्त को संसदीय सचिव पद से हटा दिया है. दत्त फिलहाल दिल्ली में हैं. सूचना के अनुसार, बुधवार को मुकुल राय के साथ उनकी बैठक भी हुई है. दूसरी ओर, मुकुल के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री हुमायूं कबीर ने मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के बाद ममता बनर्जी पर हमला बोला. कबीर ने मुकुल का पक्ष लेते हुए कहा कि पार्टी में पद योग्यता से हासिल किया जाता है.

राज्य में कुल 77000 बूथ हैं, इसमें 30000 पार्टी नेताओं को मुकुल राय पहचानते हैं. मुकुल राय ने तृणमूल कांग्रेस को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, लेकिन ममता बनर्जी अपने भतीजे को अपने बाद मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन उनका सपना कभी भी पूरा नहीं होगा. वर्तमान में पार्टी के 199 विधायक हैं. मुकुल समर्थित 50 विधायक उनका (ममता) साथ छोड़ते हैं तो सरकार अल्पमत में आ जायेगी.

क्या कहा सिउड़ी नपा चेयरमैन ने
सिउड़ी नगरपालिका के चेयरमैन उज्‍जवल मुखर्जी ने कहा कि बागी हो चुके विधायक स्वपन कांति घोष पार्टी को बदनाम करने के लिये आर्थिक गबन का झूठा आरोप लगा रहे हैं. उन्हें मीडिया में बने रहने का शौक है. पार्टी नेतृत्व ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. इधर, विधायक के समर्थकों ने नगरपालिका के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें