29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैट से 20 लाख की चोरी

कोलकाता: पाटुली इलाके के केंदुआ मेन रोड में गुरुवार दोपहर एक घर में डकैती की घटना घटी थी. यहां एक वृद्धा के फ्लैट में घुस कर वहां से लाखों रुपये लेकर डकैत भाग निकले थे. इस घटना के 24 घंटे के अंदर अब इस इलाके में चोरों ने एक और बड़े वारदात को अंजाम दिया. […]

कोलकाता: पाटुली इलाके के केंदुआ मेन रोड में गुरुवार दोपहर एक घर में डकैती की घटना घटी थी. यहां एक वृद्धा के फ्लैट में घुस कर वहां से लाखों रुपये लेकर डकैत भाग निकले थे. इस घटना के 24 घंटे के अंदर अब इस इलाके में चोरों ने एक और बड़े वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने फ्लैट का ग्रील तोड़ कर वहां से करीब 20 लाख के गहने और जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना पाटुली इलाके के अशोक रोड में गुरुवार रात घटी. फ्लैट में रहने वाली मधुरिमा सरकार ने इसकी शिकायत पाटुली थाने में दर्ज करायी.

कब घटी घटना
मधुरिमा ने पुलिस को बताया कि पाटुली और गरियाहाट दो जगह उनका फ्लैट है. पाटुली के इस फ्लैट के पहले तल्ले पर उनके दादा-दादी रहते है. ग्राउंड फ्लोर में वह अपने मम्मी और छोटी बहन के साथ रहती है. उनके पापा नौकरी के सिलसिले में विदेश में रहते हैं. कुछ दिन पहले ही वह विदेश से पाटुली स्थित अपने घर में लौटे थे. छोटी बहन को दाखिला दिलाने वह मां के साथ दिल्ली गये थे.

इसके कारण वह गुरुवार सुबह गरियाहाट स्थित अपने दूसरे फ्लैट में रहने गयी थी. शुक्रवार सुबह रोजाना की तरह घर की नौकरानी काम करने पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा भीतर से बंद पाया. काफी आवाज देने के बावजूद आवाज नहीं आने पर अंदर झाकने के लिए पिछले रास्ते में वह गयी तो वहां खिड़की का ग्रील टूटा पाया. इसकी जानकारी उन्होंने मधुरिमा को दी. इसके बाद पाटुली थाने के अधिकारियों को भी सूचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो फ्लैट के अंदर से छह नेकलेस, इयर रिंग, सोने का हार और लाखों रुपये नगदी गायब मिले. इसकी शिकायत पाटुली थाने में दर्ज करायी है.

पुलिस को नौकरानी पर शक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच के सिलसिले में वहां की नौकरानी से पूछताछ की जा रही है. वहीं मधुरिमा का कहना है कि छह वर्ष से यहां काम करने के कारण उस पर शक नहीं किया जा सकता. लेकिन पुलिस जांच के सिलसिले में इलाके के आसपास के लोगों के अलावा नौकरानी से भी पूछताछ कर रही है. लेकिन इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें