पत्नी ने लगायी फांसी, पति के खिलाफ शिकायत
कोलकाता: बांसद्रोनी इलाके में एक गृहवधू ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना बांसद्रोनी इलाके के विधान पल्ली में शुक्रवार दोपहर घटी. मृतक महिला का नाम डालिया सेन (39) है. घटना के बाद उसकी मायके वालों की तरफ से दामाद निलय सेन (45) के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. डालिया के भाई ने […]
कोलकाता: बांसद्रोनी इलाके में एक गृहवधू ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना बांसद्रोनी इलाके के विधान पल्ली में शुक्रवार दोपहर घटी. मृतक महिला का नाम डालिया सेन (39) है. घटना के बाद उसकी मायके वालों की तरफ से दामाद निलय सेन (45) के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी है.
डालिया के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पर उसके जीजा लगायात अत्याचार करते थे. बेटी देबोलीना ने मां के उपर अत्याचार करने की शिकायत कई बार उसके पास की थी. शुक्रवार सुबह भी निलय ने डालिया के साथ मारपीट की थी.
जिसके कारण गुस्से में आकर उसने फांसी लगा ली. डालिया के भाई ने पुलिस के पास उसकी बहन को मार कर फांसी पर लटका देने का शक जताया है. इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं, पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










