10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3112 नये मामले, 41 लोगों की हुई मौत

Coronavirus in Bengal : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,112 नये मरीज सामने आये और 41 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी. 3,035 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया. वहीं, दूसरी ओर कोलकाता पुलिस आयुक्त के कोरोना संक्रमित होने की खबर है.

Coronavirus in Bengal : कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,112 नये मरीज सामने आये और 41 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी. 3,035 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया. वहीं, दूसरी ओर कोलकाता पुलिस आयुक्त के कोरोना संक्रमित होने की खबर है.

गुरुवार को राज्य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,93,175 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 1,66,027 मरीज इस संक्रमण को मात दे चुके हैं और अब तक 3,771 की मौत हो चुकी है. 23,377 मरीज अभी सक्रिय हैं, जिनका इलाज चल रहा है. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 44,347 नमूने जांचे गये हैं. वहीं राज्य में संक्रण की दर 8.29 फीसदी है. राज्य का रिकवरी रेट 85.95 फीसदी हो चुकी है.

3 जिलों में 25 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में राज्य में 41 लोगों की मौत हुई है, जिनमें हावड़ा के 10, उत्तर 24 परगना के 10 और 5 लोग कोलकाता के रहने वाले थे. वहीं, 24 घंटे में कोलकाता में 481, उत्तर 24 परगना में 541, हावड़ा में 159, हुगली में 154 और दक्षिण 24 परगना में 214 लोग संक्रमित हुए हैं. कोलकाता, उत्तर 24 परगना के बाद अब दक्षिण 24 परगना की हालत बिगड़ती जा रही है.

Also Read: NEET Exam 2020 : ममता सरकार ने 12 सितंबर के संपूर्ण लॉकडाउन के निर्णय को लिया वापस
कोलकाता पुलिस के सीपी अनुज शर्मा कोरोना पॉजिटिव

कोलकाता पुलिस आयुक्त (Kolkata Police Commissioner) अनुज शर्मा कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. पुलिस मुख्यालय लालबाजार सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. इसके कारण बुधवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने घर से ही अपने फोर्स के लिए जिम्मेदारी संभालने का फैसला लिया है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार तक वह पुलिस मुख्यालय लालबाजार आये थे. 8 सितंबर को पुलिसकर्मियों के लिए राज्य सचिवालय नवान्न में आयोजिक कार्यक्रम में भी वह मौजूद थे. ज्ञात हो कि इसके पहले कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) आइपीएस अधिकारी शुभंकर सिन्हा सरकार कोरोना संक्रमित पाये गये थे. हालांकि, अब वह इलाज के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी ज्वाइन कर चुके हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें