19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सुरक्षा पर ध्यान नहीं

प्रदर्शन : वाममोरचा ने जुलूस निकाल कर राज्य सरकार के घेरा, कहा राज्य भर में वामपंथी दलों ने किया विरोध प्रदर्शन महानगर में भी निकली रैली व वाम नेताओं ने किया सभा को संबोधित ठोस कदम उठा पाने में नाकाम ममता सरकार : विमान बसु कोलकाता : राज्य में महिलाओं पर लगातार आपराधिक मामले हो […]

प्रदर्शन : वाममोरचा ने जुलूस निकाल कर राज्य सरकार के घेरा, कहा
राज्य भर में वामपंथी दलों ने किया विरोध प्रदर्शन
महानगर में भी निकली रैली व वाम नेताओं ने किया सभा को संबोधित
ठोस कदम उठा पाने में नाकाम ममता सरकार : विमान बसु
कोलकाता : राज्य में महिलाओं पर लगातार आपराधिक मामले हो रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार इन मामलों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठा पाने में नाकाम रही है. राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला हैं, ऐसे में यहां महिलाओं पर लगातार होने वाले आपराधिक मामलों पर अंकुश नहीं लग पाना काफी शर्मनाक है. यह आरोप राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने लगाया. शुक्रवार को महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामलों के खिलाफ वाममोरचा की ओर से राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया गया.
इस कार्यसूची के तहत महानगर में विरोध रैली निकाली गयी जो महानगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए कॉलेज स्क्वायर के पास समाप्त हुई. वहां विरोध सभा का आयोजन किया गया था. विरोध सभा के दौरान विमान बसु ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से राज्य में महिलाओं के खिलाफ होनेवाली आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. यही वजह है कि वर्ष 2012 में महिलाओं पर होने वाले आपराधिक मामलों में पूरे देश में बंगाल का शीर्ष स्थान पर आ गया. इन घटनाओं का वाममोरचा लगातार विरोध कर रहा है.
दुष्कर्म को साजानो घटना बताया जाना शर्मनाक : सूर्यकांत
डॉ सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि आरोप के मुताबिक दुष्कर्म की कई घटनाओं के बाद राज्य सरकार के कई मंत्रियों द्वारा इसे साजानो घोटोना (योजनाबद्ध तरीके से तैयार किया जाने वाला मामला) करार दिया जाता है. ऐसा दिया जाने वाला बयान क्या सही है? महिलाओं के प्रति होने वाले आपराधिक मामले राज्य सरकार के उदासीनता रवैयै को दर्शाता है. यह शर्मनाक है. श्री मिश्र ने कामदुनी, मध्यमग्राम व सलकिया कांड का जिक्र करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार गिर रही है. कथित तौर पर यदि कोई व्यक्ति वामपंथी दल का समर्थक है तो उसके परिजनों को धमकी दी जाती है.
जानकारी के मुताबिक अपराह्न करीब दो बजे रैली मौलाली क्रासिंग के निकट रामलीला मैदान से निकाली गयी जिसमें विमान बसु समेत विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र, रॉबिन देव, अनादि साहू, मनोज भट्टाचार्य, प्रबीर देव, फारवर्ड ब्लॉक नेता नरेन दे, जीवन प्रकाश साहा, युवा लीग नेता श्रीकांत सोनकर समेत अन्य वामपंथी नेता व करीब 13 विभिन्न जिलों से आये वामपंथी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें