22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धाओं को मातृ शक्ति सम्मान से नवाजा

कोलकाता. लेकटाउन ब्लॉक बी स्थित नर्सरी रोड में मां सरस्वती की आराधना के साथ-साथ अंचल की वृद्ध महिलाओं को मातृ शक्ति सम्मान से नवाजा गया. संस्था के अध्यक्ष व अवकाश प्राप्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीजे बोस ने कहा कि भारतीय समाज ने नारी को मातृ शक्ति का स्थान दिया है, इनका सम्मान करना हम सबका […]

कोलकाता. लेकटाउन ब्लॉक बी स्थित नर्सरी रोड में मां सरस्वती की आराधना के साथ-साथ अंचल की वृद्ध महिलाओं को मातृ शक्ति सम्मान से नवाजा गया. संस्था के अध्यक्ष व अवकाश प्राप्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीजे बोस ने कहा कि भारतीय समाज ने नारी को मातृ शक्ति का स्थान दिया है, इनका सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है. समाजसेवी विद्यासागर मंत्री ने कहा कि जिस घर में मां का सम्मान होता है, वहां कभी अशुभ शक्तियां प्रवेश नहीं कर सकतीं. संस्था के सचिव सरदार निर्मल सिंह रंधावा ने कहा कि मां ही हर इंसान की पहली गुरु है. उनका सम्मान करके हम स्वयं सम्मानित होते हैं. पूजा आयोजन समिति के मंत्री मृणाल कांति साहा ने कहा कि शास्त्रों में भी मातृ शक्ति को काफी सम्मान दिया गया है. कार्यक्र म को सफल बनाने में बनवारीलाल गनेरीवाल, नाट्यकर्मी एबी बंद्योेपाध्याय, प्रदीप तोदी, प्रसन्न नाहटा, रमेश अग्रवाल, गोपीकृष्ण केडिया, संघमित्रा सेन चंदा, अनूप गणात्रा, श्यामसुंदर मंत्री, प्रदीप शर्मा व अन्य सक्रि य रहे. इस अवसर पर बंगला, हिंदी, राजस्थानी व पंजाबी में सांस्कृतिक कार्यक्र म भी आयोजित किया गया. संचालन पत्रकार प्रकाश चंडालिया ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें