पाठय़ सामग्रियों का ऑनलाइन भंडार : यूबीकूलडॉटकॉम
कोलकाता : फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने स्कूली बच्चों की सहायता के लिए एक पहल की है. उनकी कंपनी ने यूबीकूलडॉटकॉम नामक एक वेबसाइट लांच की है. यह भारत का सबसे पहला आनलाइन लर्निग प्लेटफार्म है. यहां केजी से लेकर 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए विभिन्न विषयों की डिजिटल शिक्षण सामग्रियां उपलब्ध हैं. इसमें […]
कोलकाता : फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने स्कूली बच्चों की सहायता के लिए एक पहल की है. उनकी कंपनी ने यूबीकूलडॉटकॉम नामक एक वेबसाइट लांच की है. यह भारत का सबसे पहला आनलाइन लर्निग प्लेटफार्म है.
यहां केजी से लेकर 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए विभिन्न विषयों की डिजिटल शिक्षण सामग्रियां उपलब्ध हैं. इसमें प्राथमिक कक्षाओं के साथ सीबीएसइ, आइसीएसइ के पाठय़क्रम शामिल किये गये हैं. साथ ही देशी और विदेशी प्रकाशनों का बड़ा ऑनलाइन पुस्तकालय भी है.
यूबीकूल साइट बच्चों के लिए पढ़ाई को मजेदार बनाती है. यहां पढ़ाई को गेम की तरह बनाया गया है. साइट पर पढ़ाई के दौरान बच्चों को स्टार मिलते हैं. स्टार्स के बदले यूबीकूल की तरफ से बच्चों को शानदार उपहार दिये जाते हैं. इसकी जानकारी यूबीकूलडॉटकॉम की प्रमुख अभिनेत्री जूही चावला ने दी.
महानगर के आइटीसी होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में बेवसाइट की मालकिन जूही चावला ने बताया, उन्हें इस बात की चिंता है कि कुछ अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल की सलाह के कारण इंटरनेट का इस्तेमाल करने से मना करते हैं. इंटरनेट पर सूचनाओं का महासागर है, जहां सीखने की क्रिया काफी सरल हो जाती है.
काश मुङो भी बचपन में ऐसे अवसर मिले होते. इस साइट में अभी तक तकरीबन 50,000 यूजर्स हो गये हैं. इस साइट की रजिस्ट्रेशन फीस छह महीनों के लिए तीन हजार रुपये और एक साल के लिए पांच हजार रुपये हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










