कोलकाता : कोलकाता की एक अदालत ने शुक्रवार को बर्दवान विस्फोट मामले के तीन आरोपियों को पांच दिनों के लिए एनआइए की हिरासत में सौंप दिया. जांच एजेंसी एनआइए ने आरोपियों से आगे की पूछताछ करने के लिए इसके लिए अदालत से अनुरोध किया था.
बैंकशाल अदालत के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद मुमताज खान ने तीनों आरोपियों शाहनूर आलम, रफीकुल इसलाम और सफीकुल इसलाम को 13 जनवरी तक के लिए एनआइए की हिरासत में भेज दिया. तीनों एनआइए की ही हिरासत में थे और एजेंसी ने इस मामले में शामिल अन्य के बारे में सुराग के लिए उनसे पूछताछ करने के लिए उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग की थी.
