हावड़ा: श्यामपुर थानांतर्गत मार्शल ब्रिज पर एक सड़क हादसे में जिला परिषद से खड़े तृणमूल प्रत्याशी की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर दो बजे की है. मृतक का नाम दिनेश मंडल (36) है. वह मालीगाछी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे. इस सड़क हादसे में एक तृणमूल समर्थक के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार, दिनेश मंडल अपने पार्टी समर्थक मुकुल रंजन मन्ना की बाइक से बीडीओ कार्यालय आये थे. कार्यालय से वह घर लौट रहे थे. बाइक मुकुल चला रहा था, जबकि दिनेश पीछे बैठे हुए थे.
मार्शल ब्रिज पर सामने से आ रहे एक चौपहिया वाहन से बाइक की टक्कर हो गयी. दोनों छिटक कर जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया. मुकुल रंजन की हालत गंभीर होने की वजह से उसे उलबेड़िया स्थित एक गैर-सरकारी नर्सिग होम में दाखिल कराया गया है.
उसके सिर व बदन के अलग-अलग हिस्सों में काफी जख्म हैं. पुलिस ने चौपहिया वाहन को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. खबर मिलते ही स्थानीय विधायक पुलक राय मृतक के घर पहुंचे. मंगलवार को सुल्तान अहमद, अरूप राय मृतक के घर जाकर परिवार के लोगों से मिलेंगे. मालूम रहे कि इसी महीने 17 जुलाई की रात अज्ञात वाहन के धक्के से कांग्रेस प्रत्याशी शरद जाशु (32) की मौत हुई थी.