जयनगर मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश
कोलकाता: जयनगर में पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान की गोली से एसयूसीआइ समर्थक की मौत से राज्य सरकार भी नाराज है. सरकार ने इस घटना की जांच के लिए केंद्र को पत्र लिखा है. मामले की जांच का जिम्मा कार्यकारी मजिस्ट्रेट से कराने को कहा गया है. राइटर्स सूत्रों के अनुसार, […]
कोलकाता: जयनगर में पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान की गोली से एसयूसीआइ समर्थक की मौत से राज्य सरकार भी नाराज है. सरकार ने इस घटना की जांच के लिए केंद्र को पत्र लिखा है. मामले की जांच का जिम्मा कार्यकारी मजिस्ट्रेट से कराने को कहा गया है. राइटर्स सूत्रों के अनुसार, शनिवार को राज्य के गृह मंत्रलय ने केंद्र को पत्र लिखा.
क्या है मामला : शुक्रवार को चुनाव के दिन जयनगर के बापुलिचक मतदान केंद्र परअर्धसैनिक बल के जवान की फायरिंग में एसयूसीआइ समर्थक अमल हालदार की मौत हो गयी थी.
इस घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने दिन भर आंदोलन किया और समय-समय पर पथावरोध भी करते रहे. एसयूसीआइ समर्थकों ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के अलावा मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. राज्य सरकार ने इस घटना के खिलाफ सख्ती बरतते हुए जांच के आदेश दिये हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










