कोलकाता: पंचायत चुनाव में संसाधनों की कमी के विरोध में पहले भी कोलकाता पुलिस के जवान अन्य जिलों में प्रदर्शन कर चुके हैं. इस बार महानगर में ही उनका विरोध देखने को मिला.
हादसे से बिफरे पुलिसकर्मी
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह चुनाव के लिए कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन के करीब 50 जवान दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर के लिए रवाना हुए थे. उलबेड़िया के निकट उनका वाहन अन्य वाहन से टकरा गया. इस हादसे एक पुलिसवाले के घायल होने की बात सामने आयी. घटना के बाद पुलिसकर्मी गंतव्य नहीं जाकर वापस अलीपुर बॉडीगार्ड लाइंस लौट आये. हादसे की वजह से अन्य कुछ पुलिस कर्मियों के भी घायल होने का हवाला देते हुए वे डायमंड हार्बर रोड पर पथावरोध करने लगे.
होगी विभागीय जांच
सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने कहा कि मामले की विभागीय जांच होगी. इधर, पंचायत चुनाव के लिए अन्य जिलों में जाने वाले कोलकाता पुलिस के जवानों ने भी विरोध जतायाहै. एक पुलिस कर्मी ने बताया कि डोमजूर के नेहरू बालिका विद्यालय में करीब कोलकाता पुलिस के 25 से 30 जवान हैं. वहां पेयजल तक की व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक इस मुद्दे को लेकर कोलकाता पुलिस के जवानों में खासी नाराजगी है. बाद में आला अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर स्थिति नियंत्रित हो पायी.