कोलकाता: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान राज्य चुनाव आयोग ने हिंसा की आशंका जतायी है. पहले चरण में जंगलमहल के तीन जिलों पुरुलिया, बांकुड़ा व पश्चिम मेदिनीपुर में शांतिपूर्ण मतदान के बाद सोमवार को राज्य के तीन जिलों बर्दवान, हुगली व पूर्व मेदिनीपुर में मतदान होगा. चुनाव के दौरान हिंसा के मद्देनजर राज्य चुनाव आयोग के सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. इसके लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है. सर्वोच्च न्यायालय ने दूसरे चरण के चुनाव के दौरान 35 हजार राज्य पुलिस बल व 15 हजार केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती का निर्देश दिया था.
राज्य चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चुनाव के दौरान पार्टी के दो गुटों व दो पार्टियों के बीच भी हिंसा की घटना घट सकती है. राज्य चुनाव आयोग ने संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची तैयार की है. इसमें बर्दवान के रायना, बोरशी तथा खानदाघोष, हुगली जिले के आरामबाग सब-डिवीजन, तारकेश्वर, हरिपाल व धनियाखाली व पूर्व मेदिनीपुर जिले के पटाशपुर, भगवानपुर, नंदीग्राम व खेजुरी शामिल हैं. चुनाव अधिकारी के अनुसार रायना, नंदीग्राम व खेजुरी में पार्टी के दो गुटों के बीच झड़प की आशंका है.