प्रतिनिधि, नैहाटी.
नैहाटी के गौरीपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता संतोष यादव की हत्या की घटना को 24 घंटे बीत गये, लेकिन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.
पुलिस के मुताबिक, एफआइआर में राजेश साव समेत आठ लोगों के नाम दर्ज हैं. उनकी तलाश की जा रही है. मालूम हो शुक्रवार को संतोष यादव पर कुछ लोगों ने हमला किया था. दिनदहाड़े ईंट से कूच कर उनकी हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. तृणमूल नेताओं की ओर से भाजपा पर आरोप लगाये जा रहे हैं, जबकि भाजपा नेता व बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह इस घटना को हमलावर व मृतक के बीच व्यक्तिगत विवाद बता रहे हैं. वहीं, बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक से लेकर नैहाटी के विधायक सनत दे ने अर्जुन सिंह पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. साथ ही तृणमूल नेताओं ने दावा किया कि चार राउंड फायरिंग की गयी, जिसमें संतोष को दो गोली लगी.
वहीं, बैरकपुर के सीपी ने साफ तौर पर मीडियाकर्मियों से कहा था कि फायरिंग नहीं हुई है. ईंट से कूच कर हत्या की गयी है. घटना के 24 घंटे के अंदर ही शनिवार को बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया को पद से हटा कर उन्हें राज्य पुलिस के डीआइजी ट्रैफिक के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया. वहीं, उनकी जगह पर पश्चिम बंगाल के डीआइजी (करेक्शनल सर्विस) अजय कुमार ठाकुर को बैरकपुर के सीपी पद पर स्थानांतरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है