कोलकाता. ज्यादा रिटर्न मिलने का प्रलोभन देकर एक व्यक्ति को अपनी लुभावनी बातों के जाल में फंसा कर उससे 21 लाख 50 हजार रुपये का निवेश करवा कर ठगों का गिरोह फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति का नाम पार्थ कुमार विश्वास (41) बताया गया है. वह श्यामपुकुर थाना क्षेत्र के अक्षय बोस लेन का निवासी हैं. पीड़ित ने शिकायत में पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया में उनकी मुलाकात दो युवकों से हुई थी. दोनों ने उन्हें एक कंपनी में निवेश करने पर मोटी रकम की आमदनी होने का प्रलोभन देकर उनसे किस्तों में कुल 21 लाख 50 हजार रुपये निवेश करवा दिये. इसके बाद समय बीतने के बावजूद एक भी रुपये रिटर्न नहीं मिलने पर उसने दोनों युवकों के साथ संपर्क करने की काफी कोशिश की. जिसके बाद भी दोनों से संपर्क नहीं हो पाया. तब जाकर दोनों शातिर ठगों के खिलाफ उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जिन बैंक अकाउंट में ठगी की राशि को ट्रांसफर किया गया, उसे सुराग बनाकर दोनों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

