कोलकाता : केंद्र सरकार द्वारा 30 जून तक सभी केबल टीवी उपभोक्ताओं के पंजीकरण करने व पैकेज लागू करने के फैसले के खिलाफ सभी केबल ऑपरेटर एकजुट हो गये हैं.
शनिवार को केबल ऑपरेटर संग्राम कमेटी के बैनर तले करीब 3000 केबल ऑपरेटरों ने धरना प्रदर्शन किया और रविवार को सुबह नौ बजे से 24 घंटे बंद का आह्वान किया है. केबल ऑपरेटरों ने मुख्यमंत्री कार्यालय को ज्ञापन देकर केंद्र की मनमानी के खिलाफ साथ देने की अपील की है. रामकृष्ण मिशन से सुबोध मल्लिक स्क्वायर तक रैली निकाली.