प्रतिनिधि, हल्दिया
दीघा जगन्नाथ धाम में भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त 200 पुलिसकर्मियों व सिविक वॉलंटियर की तैनाती हुई है. पूर्व मेदिनीपुर के अलग-अलग थानों से पुलिसकर्मियों व सिविक वॉलंटियर को दीघा स्थानांतरित किया गया है. इसी बीच, दीघा जगन्नाथ धाम व उसके आसपास क्षेत्रों में उमड़ने वाली भीड़ नियंत्रित करने के लिए पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस ने 100 सिविक वॉलंटियर की नयी नियुक्ति को लेकर एक विज्ञप्ति भी जारी की है. आवेदन करने वाले दीघा व दीघा-मोहना थाना क्षेत्र के निवासी होने होंगे. 19 मई के मध्य इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना आवेदन पत्र अपने स्थानीय थानों में जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है