संवाददाता, कोलकाता
सियालदह मंडल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और पेपरलेस टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार नये प्रयोग कर रहा है. इसी कड़ी में मोबाइल ऑन-यूटीएसऐप को जोरदार सफलता मिल रही है. यह ऐप यात्रियों को अपने स्मार्टफोन से ही अनारक्षित, सीजन और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने की सुविधा देता है, जिससे टिकट प्रिंटआउट की जरूरत काफी कम हो गयी है.
सियालदह मंडल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 15 दिनों में 1,59,528 यात्रियों ने ऐप का उपयोग करके 2,27,86,685 रुपये मूल्य के टिकट खरीदे हैं. यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. इन 15 दिनों में लगभग 75,000 यात्रियों ने यह ऐप डाउनलोड किया है. चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के दौरान भी ऐप के उपयोग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गयी है. इसके बाद सियालदह मंडल ने इसके प्रचार-प्रसार के प्रयासों को और तेज कर दिया है.
मंडल रेल प्रबंधक राजीव सक्सेना के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जसराम मीणा के नेतृत्व में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऐप के माध्यम से पेपरलेस टिकट रखने या प्रिंटआउट लेने दोनों विकल्प मान्य हैं. इसके अतिरिक्त, इस ऐप के माध्यम से हर रिचार्ज पर यात्रियों को तीन प्रतिशत का बोनस भी मिलता है. डीआरएम/सियालदह राजीव सक्सेना ने सभी यात्रियों से मोबाइल ऑन-यूटीएस ऐप का उपयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

