ePaper

तीर्थयात्रियों के लिए चार्टर्ड विमान भेजेगी सरकार

16 Jul, 2013 1:52 pm
विज्ञापन
तीर्थयात्रियों के लिए चार्टर्ड विमान भेजेगी सरकार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने आपदा प्रभावित उत्तराखंड में फंसे हुए अपने प्रदेश के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को वापस लाने के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बारिश से प्रभावित उत्तराखंड में फंसे हुए हमारे प्रदेश के पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को […]

विज्ञापन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने आपदा प्रभावित उत्तराखंड में फंसे हुए अपने प्रदेश के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को वापस लाने के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बारिश से प्रभावित उत्तराखंड में फंसे हुए हमारे प्रदेश के पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को वापस लाने के लिए दिल्ली और देहरादून दोनों जगहों पर बंदोबस्त किये गये हैं. मैं प्रार्थना करती हूं कि पश्चिम बंगाल के लोग सुरक्षित हों और ठीक से घर लौटें.’’ राज्य सरकार ने पहली बार फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की है. ममता ने कहा, ‘‘इससे पहले चार्टर्ड विमान से यात्रियों को वापस लाने के लिए इस तरह का कोई प्रयास नहीं किया गया.’’ उन्होंने कहा कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश से छह पर्यटकों के शव वापस लाये गये थे.

ममता ने कहा कि उत्तराखंड के अनेक इलाकों से करीब 1,200 पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को पहले ही पश्चिम बंगाल वापस लाया गया है. उत्तराखंड गये पश्चिम बंगाल के किसी यात्री के मारे जाने की कोई खबर नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने यात्रियों की मदद के लिए उत्तराखंड गये राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र को लौटने का और योजना मंत्री रक्षपाल सिंह को वहीं रकने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र और गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने उत्तराखंड सरकार से संपर्क बना रखा है. ममता ने कहा कि नई दिल्ली में पश्चिम बंगाल के स्थानिक आयुक्त से हालात पर नजर रखने को कहा गया है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar