कोलकाता: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास स्थल से महज कुछ ही मिनट की दूरी पर मौजूद कालीघाट थाने में बदमाशों के एक गिरोह ने जमकर तांडव मचाया. इसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वे ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर टूट पड़े. उनके साथ मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ डाले. इस घटना में चार पुलिस कर्मी घायल हुए है. इसमें एक एएसआइ, एक एसआइ, एक कांस्टेबल और एक ग्रीन पुलिस का होमगार्ड शामिल है.
सभी को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. वहां दीपक बेरा नामक होमगार्ड की हालत नाजुक बतायी जा रही है. इस घटना में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनका नाम कौशिक साहा (28), प्रसेनजीत दास (25), किशन दास (30),अभिषेक साहा (25), सोमनाथ दास (28) और दीप कुमार घोष (31) बताया गया है. सभी कालीघाट व आसपास इलाके के रहने वाले है.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक कालीघाट थाने के निकट 45 काली टेंपल रोड में निगम के कुछ कर्मी सड़क पर पाइप लाइन के लिये रास्ते की खुदाई कर मरम्मत कार्य कर रहे थे. इसके लिये रात में रास्ते को बंद कर दिया गया था. रात करीब 12.15 बजे एक कार में छह लोग वहां से गुजर रहे थे. गाड़ी वहां से ले जाने को लेकर कर्मियों का उन लोगों से विवाद शुरू हो गया.
इसी समय वे लोग कार से उतर कर हाथापाई करने लगे. इसी बीच इसकी सूचना काली घाट थाने के अधिकारियों को मिली. वहां जब पुलिस कर्मी पहुंचे तो उसके साथ भी वे मारपीट पर उतारू हो गये. सभी को कालीघाट थाने ले आया गया. आरोप है कि ये वहां पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. जब उन्हें रोका गया तो वे थाने के अंदर की ट्यूबलाइट, कांच और पंखे को तोड़ने लगे. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि ये सभी स्थानीय तृणमूल समर्थक है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि सभी को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उन्हें जेल हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.