कोलकाता : प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में छात्रों का धरना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा. छात्र वाइस चांसलर के कक्ष के सामने अपनी मांगों को लेकर अनशन पर हैं. इस बीच मंगलवार शाम को अचानक एक छात्र की तबीयत बिगड़ गयी और उसे अस्पताल पहुंचाया गया. उसकी हालत स्थिर बतायी गयी है.
इस विषय में विवि के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे प्रदर्शन बंद कर बातचीत के लिए आगे आयें लेकिन वे धरने पर अड़े हुए हैं. हिंदू हॉस्टल के सभी वार्डों का काम एक साथ नहीं हो सकता है. इसमें समय लगेगा लेकिन छात्र हैं कि अपनी जिद पर अड़े हुए हैं.
एसएफआइ के यूनिट अध्यक्ष देवनील पाल ने बताया कि छात्रों की ओर से कई बार यह मांग की गयी है कि हिंदू हॉस्टल के सभी वार्ड आवास के लिए खोल दिये जायें, जिनका काम बाकी है, उसे शीघ्र पूरा किया जाये लेकिन प्रशासन का इस तरफ ध्यान ही नहीं है. बाहर से आने वाले छात्रों को रहने की दिक्कत हो रही है. छात्र सात बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.