कोलकाता : गत सप्ताह बैंक हड़ताल की वजह से उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सोमवार को बैंक खुलने और एटीएम के सुचारू होने पर एटीएम के सामने लोगों की लंबी कतार देखने को मिली. सभी एटीएम केंद्रों में पैसा निकालने के लिए सोमवार को लोगों की काफी भीड़ देखी गयी.
एटीएम केंद्रों के अलावा बैंकों में सोमवार को ग्राहकों की खासी भीड़ हुई. वेतन में वृद्धि करने, सप्ताह में पांच दिन बैंक खुला रखने आदि मांगोंको लेकर शुक्रवार से दो दिवसीय बैंक हड़ताल का आह्वान विभिन्न बैंक कर्मचारी संगठनों की ओर से किया गया था. हड़ताल के कारण शुक्रवार व शनिवार को बैंक बंद रहे.
जबकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण भी बैंक बंद थे. इस प्रकार लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहने से लोगों को पैसा निकालने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बैंकों के साथ ही कई एटीएम केंद्र भी बंद रहे. कुछ एटीएम खुले रहे, लेकिन रुपये न होने से लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ा था.