कालापाथर पंचायत के गोहालडीह गांव की घटना
Advertisement
हाथी ने मां-बेटी को कुचला, मौत
कालापाथर पंचायत के गोहालडीह गांव की घटना खड़गपुर : बंगाल और झारखंड की सीमा पर बसे कालापाथर पंचायत के गोहालडीह गांव में हाथियों के डर से अपने बच्चे को गोद में लेकर भाग रही एक महिला को हाथी ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही मां और बेटी दोनों की मौत हो गयी. इससे पहले […]
खड़गपुर : बंगाल और झारखंड की सीमा पर बसे कालापाथर पंचायत के गोहालडीह गांव में हाथियों के डर से अपने बच्चे को गोद में लेकर भाग रही एक महिला को हाथी ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही मां और बेटी दोनों की मौत हो गयी. इससे पहले शुक्रवार को हाथियों ने सरडीहा पंचायत के मोराबांधी गांव में एक व्यक्ति को मार डाला था और गांव में जमकर उत्पात मचाया था.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह कालापाथर पंचायत के गोहालडीह गांव में जंगली हाथियों के झुंड के घुस जाने की खबर से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. लोग जान बचाने के लिए घरों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में गांव की जयराम सबर की पत्नी कल्याणी सबर अपनी चार साल की बेटी दीया सबर को लेकर जान बचाने के लिए घर से निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भागी, लेकिन एक हाथी ने उसे अपने सूढ़ में लपेटकर जमीन पर पटक दिया और पैर से कुचलकर महिला और उसकी बेटी की जान ले ली. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में लेकर दहशत का माहौल है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृतक महिला और उसकी बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं वन विभाग मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की प्रक्रिया में जुटी गयी है. हाथियों के दल से बंगाल-झारखंड की सीमावर्ती इलाके मे रहने वाले ग्रामीणों में काफी दहशत है. ग्रामीणों का कहना हैं कि हाथी कब बंगाल से झारखंड और झारखंड से बंगाल मे प्रवेश करते हैं, उन लोगों को जानकारी नहीं मिलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement