18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायबिटीज रोगियों के लिए काफी कारगर है इंसुलिन

कोलकाता : अक्सर डायबिटीज की देखभाल के लिए इंसुलिन थैरेपी एक अहम हिस्‍सा होती है. ग्‍लाइसेमिक के प्रभावी नियंत्रण के लिए, टाइप 2 डायबिटीज में आखिरकार इंसुलिन थैरेपी की जरूरत होती है. इसमें इंजेक्शन थैरेपी अभी भी उतनी ही अहम है. इंसुलिन इंजेक्‍शन की सुरक्षित आदतों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए, बीडी-इंडिया द्वारा एजुकेशनल […]

कोलकाता : अक्सर डायबिटीज की देखभाल के लिए इंसुलिन थैरेपी एक अहम हिस्‍सा होती है. ग्‍लाइसेमिक के प्रभावी नियंत्रण के लिए, टाइप 2 डायबिटीज में आखिरकार इंसुलिन थैरेपी की जरूरत होती है. इसमें इंजेक्शन थैरेपी अभी भी उतनी ही अहम है. इंसुलिन इंजेक्‍शन की सुरक्षित आदतों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए, बीडी-इंडिया द्वारा एजुकेशनल कैम्‍पेन का आयोजन किया गया.

यह कैम्‍पेन प्रमुख एंडोक्राइनोलॉजिस्‍ट के साथ ‘इंसुलिन इंजेक्‍शन डे’ के दिन कई शहरों में आयोजित किया गया. ‘इंसुलिन इंजेक्‍शन डे’ की शुरुआत 11 जनवरी 1922 को इंसुलिन के सबसे पहले सफलतापूर्वक इस्‍तेमाल की 98वीं वर्षगांठ के अवसर पर, कनाडा के ‘टोरंटो जनरल हॉस्पिटल’ में मनाया गया. नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रो. डॉ निलांजना सेनगुप्‍ता ने यह जनकारी दी. वह महानगर के प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
डॉ सेनगुप्ता ने कहा कि मधुमेह की नियंत्रण में इंसुलिन काफी कारगर है और इसका साइडइफ्टे भी नहीं है. उन्होंने मधुमेह की मरीजों को जागरूकत करने की बात पर जोर दिया. इंसुलिन लगाने की प्रक्रिया के बारे में मरीजों को जानना चाहिए, ताकि इसे लेकर मरीजों में भ्रांतियों से मुक्ति मिलेगी.
इसके साथ ही इंसुलिन के सुईयों को लेकर भी डर कम होगा. यह याद रखना जरूरी है कि इंसुलिन ट्रीटमेंट ब्‍लड में ग्‍लूकोज के नियंत्रण के लिये जरूरी होता है. किस तरह और कहां आपको इंजेक्‍शन लगाना है, उतना ही महत्‍वपूर्ण है जितना कि आपको किसके साथ इंजेक्‍शन लेना है, उसके बारे में जानना.
मौके पर उपस्थित डायबिटीज एंड एंडोक्राइन फाउंडेशन के प्रेसिडेंट और एंडोक्राइन सोसायटी ऑफ इंडिया के पूर्व प्रेसिडेंट प्रोफेसर देवाशीष माजी ने कहा इंसुलिन इंजेक्‍शन डे’ के जरिए मरीजों को जागरूक किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें