कल्याणी : टीम से बाहर चल रहे भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने सोमवार को यहां रणजी ट्राफी मैच में तिहरा शतक जड़ने के बाद कहा कि आईपीएल में नहीं बिकने की बात ‘पचाना मुश्किल’ था.
मनोज तिवारी ने हैदराबाद के खिलाफ बंगाल के लिये खेलते हुए नाबाद 303 रन की पारी खेली, लेकिन 34 साल की उनकी उम्र और भारतीय टीम के संतुलित संयोजन को देखते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये यह प्रदर्शन भी काफी नहीं होगा. श्री तिवारी ने कहा, ‘‘आईपीएल में नहीं बिकने की बात पचाना काफी मुश्किल था. लेकिन यह सच्चाई है.
निश्चित रूप से जब आप इतने सारे युवाओं को खेलते हुए देखते हो तो यह बुरा लगता है. मैं जब घर पर बैठ कर उन्हें देखता हूं, तो मुझे लगता है कि वो शाट मैं लगा सकता था.