28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा व रोजवैली चिटफंड मामले के जांच अधिकारियों का तबादला

नारद मामले के जांच अधिकारी का भी ट्रांसफर, भेजे गये दिल्ली सारधा चिटफंड घोटाले के जांच अधिकारी का भी दिल्ली मुख्यालय में ट्रांसफर कोलकाता : राज्य में चर्चित सारधा व रोजवैली चिटफंड मामले की जांच कर रहे सीबीआइ के डीएसपी रैंक के जांच अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही नारद स्टिंग […]

नारद मामले के जांच अधिकारी का भी ट्रांसफर, भेजे गये दिल्ली

सारधा चिटफंड घोटाले के जांच अधिकारी का भी दिल्ली मुख्यालय में ट्रांसफर
कोलकाता : राज्य में चर्चित सारधा व रोजवैली चिटफंड मामले की जांच कर रहे सीबीआइ के डीएसपी रैंक के जांच अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही नारद स्टिंग मामले के जांच अधिकारी का भी ट्रांसफर किया गया है. इनमें दो अधिकारियों को दिल्ली में स्थित सीबीआइ मुख्यालय में भेजा गया है, वहीं एक अधिकारी को भुवनेश्वर में स्थिति सीबीआइ दफ्तर में ट्रांसफर किया गया है.
सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि काफी लंबे समय से सारधा चिटफंड मामले के जांच अधिकारी तथागत बर्धन को दिल्ली में सीबीआइ दफ्तर में भेजा गया है, वहीं रोजवैली चिटफंड मामले के दो जांच अधिकारी असिस्टेंट ऑफिसर रथीन घोषाल को कोलकाता में स्थित सीबीआइ के दूसरे स्पेशल ब्रांच में भेजा गया है. एक अन्य जांच अधिकारी सेजन शेरपा को भुवनेश्वर में स्थित सीबीआइ मुख्यालय में भेजा गया है.
इसके अलावा नारद स्टिंग मामले के जांच अधिकारी राजीव कुमार को भी कोलकाता के निजाम पैलेस से दिल्ली में स्थित सीबीआइ दफ्तर में भेजा गया है. सीबीआइ की तरफ से इस ट्रांसफर को सामान्य ट्रांसफर बताया जा रहा है. वहीं, अटकलें लगायी जा रही हैं कि इन मामलों में जांच की गति काफी धीमी रहने के कारण इन जांच अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.
कोलकाता के पूर्व सीपी राजीव कुमार से पूछताछ में थी अहम भूमिका
सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि तथागत बर्धन लंबे समय से सारधा चिटफंड मामले की जांच कर रहे थे. इसके अलावा उनकी देखरेख में ही कोलकाता के पूर्व सीपी आइपीएस अधिकारी राजीव कुमार के घर में सीबीआइ की टीम जांच के लिए प्रवेश करने का प्रयास किये थे. इसके अलावा कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर शिलांग में सीबीआइ की टीम ने राजीव कुमार से पूछताछ की थी, श्री वर्धन उस टीम का अहम हिस्सा थे.
जांच खत्म होने में लग सकता है और ज्यादा समय
दूसरी तरफ, इस ट्रांसफर को लेकर कुछ सीबीआइ अधिकारी बताते हैं कि ऐसे महत्वपूर्ण मामलों के जांच अधिकारियों का ट्रांसफर होने से इन मामले की जांच में और सुस्ती आयेगी. नये जांच अधिकारी को मामले के बारे में विस्तार से जानने में समय लगेगा फिर वे सामान्य गति से जांच को आगे बढ़ा पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें