20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

कोलकाता : संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ छात्रों ने रविवार को लगातार दूसरे दिन यहां प्रदर्शन जारी रखा. इनमें से ज्यादातर छात्र कांग्रेस और वाम पार्टियों से जुड़े हैं. नये कानून के किसी नागरिक के हित को नुकसान नहीं पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन के बावजूद इन छात्रों का प्रदर्शन यहां जारी रहा. […]

कोलकाता : संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ छात्रों ने रविवार को लगातार दूसरे दिन यहां प्रदर्शन जारी रखा. इनमें से ज्यादातर छात्र कांग्रेस और वाम पार्टियों से जुड़े हैं. नये कानून के किसी नागरिक के हित को नुकसान नहीं पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन के बावजूद इन छात्रों का प्रदर्शन यहां जारी रहा.

धर्मतला इलाके में शनिवार से सड़कों पर जमा हुए कार्यकर्ताओं ने रात भर अपना धरना जारी रखा और इस बात पर अड़े रहे कि प्रधानमंत्री के यहां से जाने तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे. प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थी, जिस पर ‘मोदी वापस जाओ’ और ‘भाजपा मुर्दाबाद’ लिखा था.
इनमें से कुछ ने यहां के दर्शनीय स्थलों पर सुबह से प्रदर्शन किया और ‘विभाजनकारी’ कानून लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की. संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भय को दूर करते हुए, मोदी ने सुबह कहा कि युवाओं के एक वर्ग को कानून को लेकर भ्रमित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि यह किसी की नागरिकता नहीं लेगा.
उन्होंने कहा, ‘मैं एक बार फिर यह साफ करना चाहता हूं कि सीएए किसी की नागरिकता लेने नहीं बल्कि नागरिकता देने के बारे में है.’ प्रधानमंत्री शहर के दो दिन के दौरे पर आये थे. शनिवार दोपहर मोदी के नेताजी इंडोर स्टेडियम पहुंचने पर उन्हें काले झंडे दिखाये गये और नारेबाजी की गयी.
हालांकि जैसे ही मोदी कोलकाता से विदा हुए आंदोलनकारी भी प्रदर्शन खत्म कर चले गये. आंदोलनकारियों के कारण दो दिनों तक आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. जानकारी के मुताबिक, रविवार को दोपहर 12 बजे के करीब आंदोलनकारियों का एक जत्था डोरिना क्रॉसिंग तक पहुंच गया. वे मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के नीचे जाने की जिद करने लगे, लेकिन पुलिस ने उनको वहीं पर रोक दिया.
पुलिस का तगड़ा पहरा होने के कारण आंदोलनकारी वहीं पर धरना देने लगे, जिससे जाम लग गया. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे नेताजी इंडोर स्टेडियम में पहुंचे. उनके पहले वहां पर पहुंचने में कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी हाथ में काला बैलून और झंडा लेकर पहुंच गये थे, जिन्हें रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने वहां से कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया.
पीएम के कार्यक्रम में सीएए पर नारेबाजी
कोलकाता. प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान अचानक नारेबाजी की घटना से सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गये. घटना कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की है.
समारोह में जैसे ही प्रधानमंत्री ने अपना भाषण शुरू किया, अचानक गैलरी से एक युवक उठा और अपने पास मौजूद पोस्टर को लहराते हुए सीएए के पक्ष में नारे लगाने लगा. वह सीएए और एनआरसी के पक्ष में नारेबाजी कर रहा था. हालांकि तत्काल उसे सुरक्षाकर्मियों ने बैठाया. जल्द ही अन्य पुलिस अधिकारी उसके पास पहुंचे और पोस्टर को उससे ले लिया.
युवा कांग्रेस ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया : रविवार को भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष शादाब खान व प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती के नेतृत्व में ढफली और झाल के अलावा अन्य वाद्य यंत्र लेकर धरना पर बैठे थे, जहां देश भक्ति के गीतों के साथ सीएए व कैब के विरोध में नारेबाजी करते रहे. मौके पर अरविंद कोरी, शादाब सिद्दीकी, मो. सरफराज, शेख हबीबुर, पंकज सोनकर, गजेंद्र चौबे, याकूब जहूर, मो. शमशाद, मो. युसूफ, मो. शमसेर व अन्य लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel