कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. बंगाल में भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ममता पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
ताजा मामला है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर दौरे पर भगवा कपड़े में नजर आयीं, तो कैशाल विजयवर्गीय ट्वीट कर ममता पर तंज कसा. दरअसल गंगासागर दौरे पर गयीं ममता बनर्जी को पुजारियों ने भगवा रंग का साफा भेंट की, जिसे उन्होंने फौरन पहन भी लिया.
अब क्या था, कैलाश विजयवर्गीय को ममता बनर्जी पर तंज कसने का मौका मिल गया. कैलाश ने ममता बनर्जी का भगवा धरण किये तसवीर को पोस्ट किया और ट्वीट किया. कैलाश ने लिखा, ‘एक समय ‘जय श्रीराम’ का नाम सुनकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पारा चढ जाता था, लेकिन, आज वे गंगासागर में कपिल मुनि के मंदिर में भगवा डाले नजर आईं और वहां पूजा की. ये उनमें आया बदलाव है या पाखंड?’
एक समय 'जय श्रीराम' का नाम सुनकर #WestBengal की मुख्यमंत्री @MamataOfficial का पारा चढ जाता था। लेकिन, आज वे गंगासागर में कपिल मुनि के मंदिर में भगवा डाले नजर आईं और वहां पूजा की।
ये उनमें आया बदलाव है या पाखंड? pic.twitter.com/KG4iehxCNa
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 7, 2020