17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव के बाद पहली बार आयेंगे पीएम

प्रधानमंत्री को बंगाल की स्थिति से अवगत करायेंगे भाजपा नेता कोलकाता : लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कोलकाता आयेेंगे. प्रधानमंत्री का 10 जनवरी को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होने की संभावना है. वह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें हावड़ा ब्रिज […]

प्रधानमंत्री को बंगाल की स्थिति से अवगत करायेंगे भाजपा नेता

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कोलकाता आयेेंगे. प्रधानमंत्री का 10 जनवरी को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होने की संभावना है. वह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें हावड़ा ब्रिज के लाइट एंड साउंट सिस्टम का उद्घाटन शामिल है.
इस वर्ष ही कोलकाता पोर्ट ने अभी तक का रिकार्ड कार्गो हैंडल किया है. 1870 में बंदरगाह आयोग की नियुक्ति के साथ कोलकाता बंदरगाह इस्ट इंडिया कंपनी के हाथों से निकलकर सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत लाया गया था.
प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने 150 वीं वर्षगांठ समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री ने 10 जनवरी को प्रधानमंत्री के पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में शामिल होने की मंजूरी दे दी है. हालांकि पोर्ट के अधिकारियों ने औपाचारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है. पोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि उनलोगों ने प्रधानमंत्री को 150वीं वर्षगांठ के समारोह के लिए आमंत्रित किया है, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई भी जानकारी नहीं मिली है.
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री के कोलकाता आगमन की सूचना से भाजपा नेताओं में उत्साह है. लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पहली बार कोलकाता आ रहे हैं, हालांकि इससे पहले झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जाने के दौरान अंडाल हवाई अड्डे पर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विश्वप्रिय रायचौधरी की अध्यक्षता में बंगाल के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और उन्हें बंगाल की स्थिति से अवगत कराया था. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री कई बार बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए आये थे और लोकसभा चुनाव में भाजपा को 42 में से 18 सीटें मिली थी.
अब नागरिकता संशोधन कानून का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कड़ा विरोध कर रही हैं और बंगाल में लागू नहीं करने की धमकी दे रही है. ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री का कोलकाता दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता का कहना है कि बंगाल में लगभग एक करोड़ बांग्लादेशी शरणार्थी हैं, जिन्हें नागरिकता कानून का लाभ मिलेगा और उन्हें नागरिकता मिलेगी. लेकिन मुख्यमंत्री घुसपैठियों को खुश करने के लिए इस कानून का विरोध कर रही हैं. बंगाल के शरणार्थी नागरिकता संशोधन कानून के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन चाहते हैं.
शरणार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को आमंत्रित करने का प्रस्ताव दिया गया है, हालांकि अभी तक उनके आगमन की तिथि की मंजूरी नहीं मिली है.
इस बीच, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोलकाता में अभिनंदन रैली में शामिल हुए थे. इसमें बड़ी संख्या में कोलकाता के लोगों ने शिरकत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें