हावड़ा: लिलुआ के पटुवा पाड़ा में गहना व्यवसायी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिजीत गनाई को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी देते हुए डीसी(हेडक्वार्टर) निशात परवेज ने बताया कि बदले की भावना से अभिजीत ने गहना व्यवसायी सुनील सराफ की गला घोंट कर हत्या की थी. मालूम रहे कि नौ जनवरी को व्यवसायी सुनील का रक्तरंजित शव उनकी दुकान में पाया गया था. डीसी ने बताया कि स्थानीय युवक अभिजीत ने सुनील की दुकान से गहने बनवाये थे.
गहने लेने के बाद अभिजीत ने बकाया 8000 रुपये नहीं चुकाये थे. शुरू में सुनील ने उससे बकाया जल्द देने को कहा, पर उसने रुपये देने से इनकार कर दिया. गुस्से में आकर सुनील ने अभिजीत के ससुराल वालों को बकाया की जानकारी दी. ससुराल वालों ने इसकी सूचना दामाद अभिजीत को दी. यह सुनते ही वह गुस्से से उबल पड़ा. उसने सुनील की हत्या की साजिश रची. नौ जनवरी की दोपहर वह सुनील की गहने की दुकान पहुंचा.
दुकान खाली होते देख कर उसने पहले सुनील से बातचीत की और फिर अचानक एक हथौड़े से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. व्यवसायी वहीं गिर पड़ा. मौत को सुनिश्चित करने के लिए उसने सुनील का गला भी घोंट दिया. घटना की जानकारी पाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस हैरान थी कि दुकान से नकद व गहने गायब नहीं थे. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आखिरकार हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.