उत्तर-पश्चिम से राज्य में प्रवेश कर रही ठंड हवा
Advertisement
जल्द ही महानगर सहित कई जिलों में बढ़ेगी ठंड
उत्तर-पश्चिम से राज्य में प्रवेश कर रही ठंड हवा उत्तर बंगाल में होगी बारिश कोलकाता : अगले कुछ दिनों में महानगर सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की ठंड पड़ने लगेगी. यह जानकारी अलीपुर स्थित मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में तापमान […]
उत्तर बंगाल में होगी बारिश
कोलकाता : अगले कुछ दिनों में महानगर सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की ठंड पड़ने लगेगी. यह जानकारी अलीपुर स्थित मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में तापमान में गिरावट आयी है. शुक्रवार को महानगरका अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि राज्य के कुछ जिलों का तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस रहा.
उल्लेखनीय है कि अगले तीन-चार दिनों तक यही तापमान बना रहेगा. गौरतलब है कि हिमालय के उत्तर-पश्चिम से ठंडी हवाएं राज्य में प्रवेश कर रही हैं. जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से हिमपात हो रही है. इस वजह से पारा और गिरेगा. हालांकि, कोलकाता में बारिश नहीं होगी, पर उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
अगले 24 घंटों में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में छिटपुट या हल्की बारिश होगी. राज्य में बिना किसी रुकावट के उत्तर-पश्चिम में ठंडी हवाएं प्रवेश कर रही हैं. दक्षिण बंगाल के जिलों में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement