कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पैरा शिक्षक रेवती राउत की मौत का मामला गरमा गया है. भाजपा ने राज्य सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए सरकार पर सवालिया निशाना लगाये हैं. भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पैरा शिक्षका की मौत पर टिप्पणी करते हुए कहा : सेंट्रल पार्क के पास पैरा शिक्षक अपनी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर एक हफ्ते से भूख हड़ताल पर हैं, जबकि ममता सरकार के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक वहीं नजदीक फूड फेस्टिवल का उद्धघाटन करने पहुंचे.
इसे हठधर्मी कहें या सरकार की कठोरता? ये जनती चुनी सरकार है या हिटलरवादी. उन्होंने ट्वीट किया : सरकार बेहद असंवेदनशील है. ये इस घटना से भी साबित होता है कि भूख हड़ताल करने वाले 37 पैरा शिक्षकों में से एक महिला रेवती राउत की मौत हो गयी. किसी महिला मुख्यमंत्री से इतनी कठोरता की उम्मीद नहीं की जा सकती.
उन्होंने कहा : ममता जी, जनता सब देख भी रही है और समझ भी रही है. श्री विजयवर्गीय ने शुक्रवार को खड़गपुर सदर में भाजपा के उम्मीदवार प्रेमचंद्र झा के समर्थन के व्यापारियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महासचिव संजय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.