27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव लड़ेगी एआइएमआइएम

कोलकाता : राज्य की राजनीति में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम दस्तक देने जा रही है. बंगाल में भाजपा के बढ़ते ग्राफ और ओवैसी के बंगाल में 2021 विधानसभा चुनाव लड़ने के एलान ने तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चिंता को बढ़ा दिया है. इसी के मद्देनजर ममता बनर्जी ने ओवैसी को लेकर […]

कोलकाता : राज्य की राजनीति में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम दस्तक देने जा रही है. बंगाल में भाजपा के बढ़ते ग्राफ और ओवैसी के बंगाल में 2021 विधानसभा चुनाव लड़ने के एलान ने तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चिंता को बढ़ा दिया है. इसी के मद्देनजर ममता बनर्जी ने ओवैसी को लेकर अपने तेवर सख्त कर लिये हैं और कड़े हमले करने शुरू कर दिये हैं, तो औवैसी ने इसे मुसलमानों का अपमान बताया है. इस तरह से ममता बनर्जी दोतरफा चुनौतियों से घिरी हुई नजर आ रही हैं.

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुस्लिम बहुल इलाके किशनगंज सीट पर एआइएमआईएम के उम्‍मीदवार कमरुल होदा ने विधानसभा उपचुनाव में अपनी जीत दर्ज की थी. बिहार का यह इलाका पश्चिम बंगाल से सटा हुआ है. अब असदुद्दीन ओवैसी ने 2021 में बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव में लड़ने का एलान किया है. इसके चलते ममता बनर्जी अपने वोटबैंक को लेकर सशंकित नजर आ रही हैं.
ममता ने ओवैसी पर किया हमला
ममता बनर्जी ने सोमवार को ओवैसी का नाम लिये बिना ही कूचबिहार में एक जनसभा में उनपर जमकर हमला किया और अपने भाषण में आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी भाजपा से पैसा लेकर काम कर रही है. जैसे हिंदुओं में चरमपंथी हैं, उसी तरह अल्पसंख्यकों में भी चरमपंथी सामने आ रहे हैं. एक राजनीतिक पार्टी है, जो भाजपा से पैसे ले रही है. वह पार्टी हैदराबाद से है, पश्चिम बंगाल से नहीं है. लोग हैदराबाद वाले चरमपंथियों को सुनने से बचें और ऐसी ताकतों पर विश्वास नहीं करें.
ओवैसी ने खेला मुस्लिम कार्ड
असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए मंगलवार कहा कि ममता का बयान उनकी निराशा और हताशा दिखाता है. इससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में एआइएमआइएम बड़ी ताकत बनकर उभर रही है. ओवैसी ने कहा कि हम न्याय और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं. अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इसे चरमपंथ के तौर पर देखती हैं, तो मैं कुछ नहीं कर सकता. चरमपंथ तब है, जब आप (ममता) भाजपा को 18 सीटें जीतने देती हैं. चरमपंथ तब है, जब 100 फीसदी मुसलमानों के वोट देने के बाद भी आप भाजपा को नहीं रोक पाती हैं और मुझे गाली देकर राज्य के मुसलमानों का अपमान करती हैं.
ओवैसी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुसलमानों की खराब सामाजिक हालात को लेकर ममता बनर्जी को चिंतित होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि ममता बनर्जी की बातों से मुसलमानों को निराशा हाथ लगी है. मुसलमानों ने पूरे दिल से उन्‍हें वोट दिया था और इस बात को उजागर किया था कि उनकी पार्टी बंगाल में हार रही है.
दोतरफा चुनौतियों से घिरीं ममता
ममता बनर्जी पहले से ही भाजपा से घिरी हुई हैं. भाजपा ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगातर हिंदुओं मतों को साधने में जुटी है. इसका नतीजा है कि भाजपा का ग्राफ बंगाल में लगातार बढ़ा है. इसी साल लोकसभा चुनाव में भाजपा 18 सीटें जीतने में कामयाब रही है. भाजपा के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की एआइएमआइएम बंगाल में अपने ग्राफ को बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है. ऐसे में ओवैसी ने बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.
मुस्लिम वोट खिसकने का डर
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के कुल मतदाताओं में से करीब 30 फीसदी मुस्लिम हैं. ऐसे में बंगाल की सियासत में ये मतदाता किंगमेकर की भूमिका में हैं. मौजूदा समय में मुस्लिम मतदाताओं को तृणमूल का मूल वोटबैंक माना जाता है. ऐसे में ओवैसी की नजर इन्हीं मुस्लिम मतों पर है, जिसने ममता बनर्जी को चिंता में डाल दिया है.
यही वजह है कि ममता बनर्जी ने भाजपा को निशाने पर लेने के साथ-साथ अब ओवैसी को अपने टारगेट पर लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में देखना होगा कि आगे क्या इन दोनों दलों के नेताओं के बीच इसी तरह से जुबानी जंग जारी रहती है या इनकी लड़ाई का फायदा कोई और उठा ले जायेगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें